जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन (Tatanagar Station) से बीती रात RPF और GRP के जवानों ने मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक दंपति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बता दें कि दोनों पति-पत्नी स्टेशन से यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे थे, उसी दौरान दोनों पकडे गए।
दंपति को हुई जेल
दंपति की पहचान बिरसानगर निवासी दंपति अनन्या कालिंदी और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बता दें कि बडबिल निवासी (resident of badbil) बबलू खालको का मोबाइल चोरी हुआ था। जिसे जवानों ने दंपति के पास से बरामद किया है। बबलू खालको के बयान पर पति-पत्नी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।