कोर्ट ने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती समेत 5 लोगों को साक्ष्य के अभाव में किया बरी

जिसमें बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, मदन मन्ना, समीर दास , विश्वजीत ओझा और राकेश कुमार मलिक शामिल है

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: नाजायज मजमा बनाकर सड़क जाम  करने के एक मामले में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती (Sameer Mohanty) समेत 5 लोगों को सांसद विधायक न्यायालय ऋषि कुमार (Rishi Kumar) की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

जिसमें बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, मदन मन्ना, समीर दास , विश्वजीत ओझा और राकेश कुमार मलिक शामिल है। सभी के खिलाफ बहरागोड़ा थाना में थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर (Ratnesh Mohan Thakur) ने 14 अप्रैल 2015 को मामला दर्ज करवाया था।

सड़क जाम करने के साथ ही सरकारी काम में पहुंचाया था बाधा

दर्ज मामले में बताया गया था कि 14 अप्रैल 2015 को JBM के बैनर लेकर उक्त लोगों समेत 40-50 लोग अपनी कुछ मांगों के समर्थन में नाजायज तरीके मजमा बनाकर सड़क को जाम कर रखा था।

मामले की सूचना पाकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को सड़क जाम से हटने के लिए कहा गया तो पुलिस की बात नहीं सुनी गई। बल्कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया। इस दौरान सड़क जाम (Road Jam) रहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी।

Share This Article