कोर्ट ने CM हेमंत सोरेन को जारी किया समन, इस मामले में गवाही देने के लिए…

इस मामले में रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन, उसकी मां कौशल रानी एवं झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के पूर्व रजिस्ट्रार (निगरानी) मुश्ताक अहमद ट्रायल फेस कर रहे हैं

News Update
2 Min Read

रांची : चर्चित नेशनल शूटर तारा शाहदेव (Tara Shahdev) के धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामले में मुख्य आरोपित रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने बचाव पक्ष के रूप में दो गवाहों में से एक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को बनाया है। इस पर कोर्ट ने हेमंत सोरेन को समन जारी कर गवाही देने को कहा है।

स्पेशल जज पीके शर्मा की अदालत में चल रही मामले की सुनवाई

इस मामले में CBI के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत में सुनवाई चल रही है।

CBI की ओर से 26 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। इसके बाद बचाव पक्ष को अपना साक्ष्य प्रस्तुत करना है।

रंजीत कोहली सहित तीन आरोपितों का इस संबंध में बयान भी दर्ज हो चुका है।

इस मामले में रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन, उसकी मां कौशल रानी एवं झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के पूर्व रजिस्ट्रार (निगरानी) मुश्ताक अहमद ट्रायल फेस कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

7 जुलाई 2014 को हुई थी रंजीत और तारा शाहदेव की शादी

उल्लेखनीय है कि रंजीत कोहली और तारा शाहदेव की शादी सात जुलाई, 2014 को हुई थी। शादी के बाद से ही मारपीट एवं उत्पीड़न की घटनाएं होने लगी थी।

हाई कोर्ट के आदेश पर 2015 में CBI ने प्राथमिकी दर्ज की थी। CBI ने 22 मई, 2017 को रंजीत सिंह कोहली सहित तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

Share This Article