भाजपा से निलंबित नूपुर पर भड़का कोर्ट, कहा- माफी मांगें

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली:  निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार लगी है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि नुपुर को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

कोर्ट (court) ने कहा कि निलंबित भापजा नेता की बदजुबानी के चलते ही पूरे देश में आग लग गई और इसके कारण सुरक्षा को भी नुकसान पहुंचा है।

लगातार जान से मारने की मिल रही हैं धमकियां : नूपुर

बता दें कि नुपुर ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी को जांच के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया था।

नुपुर का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं इसलिए वह अन्य राज्यों में पेशी के लिए नहीं जा सकती हैं।

बता दें कि नूपुर की टिप्पणी के विरोध में भी उपद्रवियों ने हिंसा की थी। इस हिंसा में दो युवकों की मौत हो गई थी। जबकि एक का इलाज दिल्ली में चल रहा है। हिंसा (violence) में कई लोग जेल में हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article