अदालत ने कहा- इंटरनेट के लिए BSNL को पैसा दिया जा रहा फिर भी सेवा खराब

Central Desk
2 Min Read

रांची: बार-बार इंटरनेट सेवा बाधित होने से क्षुब्ध झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई।

अदालत ने कहा कि इंटरनेट के लिए बीएसएनएल को पैसा दिया जा रहा है लेकिन उसकी सेवा खराब होने के चलते ऑनलाइन सुनवाई में परेशानी हो रही है।

दरअसल, शुक्रवार को जस्टिस एचसी मिश्र की अदालत वचरुअल मोड में मामलों की सुनवाई कर रही थी, इस दौरान खराब इंटरनेट कनेक्शन के चलते वीडियो और आडियो सुनने में परेशानी हो रही थी।

इस दौरान कई बार कनेक्शन अपने आप कट जा रहा था। ऐसा कई बार होने के बाद कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई और मौखिक रूप से कहा कि बीएसएनएल के महाप्रबंधक के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया जाएगा।

बीएसएनएल के अधिवक्ता प्रभात कुमार सिन्हा भी उस कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई में शामिल थे। उन्होंने तुरंत मामले को संभालते हुए अदालत से ऐसा नहीं करने का आग्रह किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पर अदालत ने उनसे बीएसएनएल के महाप्रबंधक को ऑनलाइन हाजिर होने का आदेश दिया। करीब आधे घंटे बाद बीएसएनएल के महाप्रबंधक यूपी साह अदालत में वीसी के जरिए हाजिर हुए।

इस दौरान कोर्ट ने कहा कि कोरोना संकट के चलते अदालतों में ऑनलाइन ही मामले की सुनवाई हो रही है। इंटरनेट की बेहतर सेवा के लिए बीएसएनएल को पैसा भी दिया जा रहा है।

Share This Article