हजारीबाग़ में जमीन विवाद में चचेरे भाई ने मारा चाकू, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) के इचाक थाना (Ichak Police Station) क्षेत्र स्थित बोंगा में ज़मीन को लेकर भाइयों में विवाद छिड गया।

जिस दौरान चचेरे भाई ने दो सगे भाइयों को चाकू (Knife) मार दिया।

इस घटना में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटे भाई की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है।

छोटे भाई का इलाज जारी

बता दें कि बड़े भाई अखिलेश मेहता (37 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं छोटा भाई रितेश राज (29 वर्ष) घायल हो गया।

जिसके बाद छोटे भाई को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले की जांच जारी

इस संबंध में इचाक थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।

मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

परिजनों का बयान

घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि चचेरे भाई संजय कुमार से जमीन संबंधित विवाद था।

उसने घर पर आकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया।

Share This Article