COVAXIN और COVISHIELD को 96 देशों में मिली स्वीकारिता: मनसुख मंडाविया

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: देशव्यापी टीकाकरण में अहम टीके कोवैक्सीन और कोविशील्ड को 96 देशों ने स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि यह देश के लोगों के लिए राहत की बात है कि दुनिया भर के देश टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दे रहे हैं। देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में कोरोना रोधी टीके की अब तक 109 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश के हर व्यक्ति को टीका लगाने के मकसद से शुरू ‘हर घर दस्तक’ के तहत सभी को टीका उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने कोवैक्सीन को भी मान्यता दे दी है। अब तक 8 टीकों को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल किया है।

हमें खुशी है कि इनमें 2 भारतीय टीके कोवैक्सिन और कोविशील्ड को भी जगह मिली है। अब तक 96 देशों ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। उन्होंने बताया कि इन देशों की जानकारी कोविन एप के जरिए ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article