COVID-19 India Alert!: भारत में COVID के 123 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 876 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मंगलवार को यह जानकारी दी।
सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में वायरस से 4 मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं, जिसमें दो मौतें दिल्ली और एक-एक गुजरात और महाराष्ट्र में हुई हैं।
पिछले साल पांच दिसंबर तक COVID -19 के दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों तक सिमट गई थी, लेकिन Corona Virus के नए स्वरूप और ठंड की वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद एक दिन में सर्वाधिक 841 मामले 31 दिसंबर को सामने आए थे जो मई 2021 में आए मामलों का 0.2 प्रतिशत थे।
देश में Corona Virus के डेल्टा स्वरुप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मौतें हुई थीं।
देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में Covid से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।