न्यूयॉर्क: जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक, रविवार को अमेरिका में कोविड-19 के मामलों की संख्या 2.5 करोड़ तक पहुंच गई।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह के 10.22 बजे तक यहां कुल 4,17,538 मौतों के साथ मामलों की पहुंच 2,50,03,695 तक हो गई है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां कैलिफोर्निया में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो कि 31,47,735 है।
इसके बाद 22,43,009 मामलों के साथ टेक्सस दूसरे नंबर पर है। 16,39,914 मामलों के साथ फ्लोरिडा तीसरे, 13,23,312 मामलों के साथ न्यूयॉर्क चौथे नंबर पर है, जबकि इलिनॉयस में मामलों की संख्या दस लाख से अधिक है।
अन्य जिन राज्यों में मामलों की संख्या 6,00,000 से अधिक है, उनमें जॉर्जिया, ओहायो, पेन्सिलवेनिया, एरिजोना, नॉर्थ कैरोलाइना, टेनेसी, न्यू जर्सी, इंडियाना शामिल हैं।
अमेरिका दुनिया भर में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां मामलों और हताहतों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो पूरी दुनिया में मामलों की संख्या का 25 प्रतिशत है।
अमेरिका में मामलों की संख्या में 50 लाख का इजाफा बीते महज 23 दिनों में हुआ है।
यहां के डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार तक यहां कोविड के नए वेरिएंट से संबंधित मामलों की संख्या 195 तक पहुंच गई है।