ब्रासीलिया: ब्राजील में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 176,628 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोनोवायरस से मौतें ब्राजील में दर्ज की गई हैं।
वहीं शनिवार को देश में और 43,209 नए मामले सामने आए, जिनके साथ संक्रमण के कुल आंकड़े 6,577,177 तक पहुंच गए। कोविड मामलों के हिसाब से अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील का स्थान है।
दक्षिण अमेरिकी देश में नवंबर से वायरस के मामलों और मौतों में वृद्धि देखी गई है। इससे देश के दो सबसे बड़े शहरों, साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 100 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
देश में प्रकोप का केंद्र साओ पाउलो है, जहां लगभग 12.9 लाख संक्रमण और 43,000 मौतें दर्ज की गई हैं।