बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चिन्हित जिले में डोर टू डोर सर्वे एवं रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से COVID-19 जांच अभियान का आनलाइन शुभारंभ किया।
यह अभियान मंगलवार 25 मई से आगामी पांच जून तक जारी रहेगा।
इस क्रम में जरीडीह प्रखंड अंतर्गत खुटरी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो संवाद के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ने अभियान की तैयारियों की जानकारी उपायुक्त राजेश सिंह से ली।
साथ ही गठित सर्वे एवं जांच टीम का नेतृत्व कर रही सेविका श अनिता देवी, सहिया मीना देवी एवं सीएचओ प्रियंका मुर्मु से ऑनलाइन संवाद किया।
उन्होंने सभी को शुभकामना देते हुए अभियान को सफल बनाने और इसलके उद्देश्य को पूरा करने को कहा।
साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने की भी बात कहीं।
मौके पर उपायुक्त राजेश सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे के कार्य, कोविड-19 की जांच, होम आइसोलेशन किट का वितरण, मृत्यु की स्थिति तथा कोविड-19 से बचाव के लिए टीम की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया को प्रचार-प्रसार करने को कहा।
साथ ही पंचायत स्तरीय कोविड टास्क फोर्स को सक्रिय भूमिका में अपने-अपने क्षेत्रों में काम करने को कहा।
गांवों की आबादी तथा संक्रमण की दर का आकलन करते हुए पर्याप्त मात्रा में होम आइसोलेशन किट व अन्य की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।