COVID-19 की दूसरी लहर हो सकती है सुनामी: उद्धव ठाकरे

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई: देश के कुछ हिस्सों में कोरोनावायरस मामलों में फिर से इजाफा हुआ है, ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को यह कहते हुए लॉकडाउन 2.0 पर संकेत दिया कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर सुनामी हो सकती है।

ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार दोनों ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।

आज शाम राज्य को संबोधित करते हुए ठाकरे ने फिर से दोहराया कि कोरोनावायरस से बचने का सबसे अच्छा उपाय मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, हमारे पास अभी तक वैक्सीन नहीं है, न ही इसका कोई इलाज है।

इसलिए हमें तब तक सावधानी बरतनी होगी जब तक इस इलाज नहीं मिल जाता। ऐसी कोई भी गलती न करें जिससे आप कोरोना पॉजिटिव हो जाएं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article