देवघर: सदर अस्पताल देवघर (Sadar Hospital Deoghar) के साथ सभी CSC केन्द्रों में कोरोना (Corona) के मद्देनजर मॉक ड्रिल (Mock Drill) किया गया। इसके माध्यम से कोरोना से निबटने की तैयारियों को परखा गया।
डॉ. युगल किशोर चौधरी ने विभिन्न तैयारियों को लेकर किया पूर्वाभ्यास
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी (Civil Surgeon Dr. Yugal Kishore Chowdhary) की उपस्थिति में प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम एवं संबंधित अधिकारियों की टीम ने ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) की स्थिति, कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमित मरीजों को आईसोलेट (Isolate) करने एवं उनका इलाज करने व बेड की उपलब्धता आदि का मॉक ड्रिल किया।
साथ ही वहां के आसपास के क्षेत्रों में संभावित और चिन्हित मरीज (Identified Patient) के मद्देनजर विभिन्न तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर पूर्वाभ्यास भी किया गया।
कोरोना टीम (Corona Team) व वार्डों में प्रतिनियुक्त लोगों को कौन-कौन से कपड़े पहनेंगे, कपड़ों को स्टेप वाइज कैसे उतारेंगे और किस तरह उसे नष्ट करेंगे आदि के बारे में भी बतलाया गया।
साथ ही जिले में यदि कोई भी संक्रमित मरीज (Infected Patient) से संबंधित मामला सामने आता है तो किसी भी परिस्थिति में संक्रमित व्यक्ति के त्वरित उपचार के लिए सभी आवश्यक तैयारियों का मॉक ड्रिल किया गया।