रांची: रांची के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में मंगलवार को कोरोना (Corona) को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल (Mock Drill) के दौरान अचानक से एंबुलेंस (Ambulances) का सायरन बजते ही कोविड वार्ड (Covid Ward) में तैनात कर्मचारी अलर्ट हो गए।
स्ट्रेचर की मदद से कोरोना मरीज को अस्पताल के अंदर ले जाया गया और मरीज का ऑक्सीजन (Oxygen) लेवल का जांच किया गया। इसके बाद कमरा नंबर 14 में डॉक्टरों ने स्क्रीनिंग (Screening) की। फिर संक्रमित को ICU में एडमिट किया गया।
कमियो है उसे दूर किया जाएगा
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि समस्या के वक्त लोगों को बेहतर इलाज मिले इसी को लेकर मॉक ड्रिल (Mock Drill) किया गया है। जहां भी कमियां है उसे दूर किया जाएगा। इस दौरान DC राहुल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।