नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में हैं। पीएम मोदी शनिवार को एक हाईलेवल बैठक कर रहे हैं।
इस बैठक में कोरोना वायरस के साथ-साथ टीकाकरण कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि मीटिंग सुबह 11:00 बजे शुरू हुई थी।
हाल ही में पीएम ने कोविड-19 के को लेकर एक ऑनलाइन कार्यक्रम भी संबोधित किया था।
देश में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज बैठक करने जा रहे हैं।
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही उन्होंने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिये कोरोना वायरस के मुद्दे पर बात की थी।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण भारत को चेताया था। उन्होंने कहा था कि सरकार का हर विभाग अपनी पूरी ताकत के साथ महामारी से लड़ रहा है और राष्ट्र के दुख को कम करने के लिए दिन रात काम कर रहा है।
पीएम ने कोविड-19 को एक ‘अदृश्य दुश्मन’ बताया था, जिसने दुनिया के सामने चुनौती पेश की है।
उन्होंने कहा था, ‘इस देश का प्रधानमंत्री होने के नाते, मैं अपने देशवासियों के दुख को महसूस करता हूं… भारत ऐसा राष्ट्र नहीं है, जो मुश्किल घड़ी में उम्मीद छोड़ देता है।
मुझे भरोसा है कि हम हमारे समर्पण और ताकत के बल पर इस चुनौती को पार कर लेंगे।’
लगातार 3 लाख से ज्यादा नए मामले रोज
भारत में बीते कुछ दिनों से लगातार 3 लाख से ज्यादा संक्रमण के नए मामले रोज आ रहे हैं।
WHO प्रमुख ने हाल ही में भारत की कोविड स्थिति पर चिंता जाहिर की है।
देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 3 लाख 26 हजार 098 मरीज मिले हैं।
वहीं, इस दौरान 3 हजार 890 मरीजों की मौत हो गई। खास बात है कि कुछ दिनों से देश में रोज मिल रहे संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी है।
आज देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 पर पहुंच गई। वहीं, महामारी में अब तक 2 लाख 66 हजार 207 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, अच्छी खबर है कि एक दिन में 3 लाख 53 हजार 299 मरीज स्वस्थ भी हुए।