कोरोना संक्रमित मरीज की श्रीलंका के अस्पताल में हो गई मौत, सांस लेने में…

श्रीलंका के अखबार Daily Mirror के अनुसार, गमपोला के अटगाला इलाके का रहने वाला 65 वर्षीय पीड़ित इसी अस्पताल में भर्ती था। उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। इस वजह से उसके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। परीक्षण में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

News Aroma Media

COVID 19 Sri Lankan News: श्रीलंका (Sri Lankan) के कैंडी में Corona संक्रमित एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कल मौत हो गई। इससे कैंडी के नेशनल Hospital में हड़कंप मच गया।

श्रीलंका के अखबार Daily Mirror के अनुसार, गमपोला के अटगाला इलाके का रहने वाला 65 वर्षीय पीड़ित इसी अस्पताल में भर्ती था। उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। इस वजह से उसके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। परीक्षण में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कुछ दिन पहले इम्यूनोलॉजी और आणविक चिकित्सा विभाग (Department of Immunology and Molecular Medicine) की प्रमुख प्रो. चंदिमा जीवनंदारा (Pro. Chandima Jeevandara) ने श्रीलंका में इन्फ्लूएंजा (Influenza) जैसी बीमारियों के प्रकोप की आशंका जताई थी।