रामगढ़: श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को शहर के मेन रोड स्थित जैन भवन में निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिविर में कोविड-19 टीकाकरण लगवाने को लेकर जैन समाज सहित विभिन्न समाज के लोगों ने टीकाकरण करवाया। शिविर में 150 से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवा कर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली।
मौके पर समाज के सचिव विनोद जैन ने कहा कि एक बार फिर करो ना वापस आ रहा है।
इससे बचने के लिए अपने देश के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाएं। उन्होंने समाज के लोगों से बढ़ चढ़ कर शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अपने और अपने परिवार के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं, जिससे आप सुरक्षित रह सके।
शिविर में जैन समाज के अध्यक्ष रमेश सेठी, सचिव विनोद जैन, ललित चूड़ीवाल, राजेंद्र पाटनी, सुनील शेट्टी, राजेश चूड़ीवाल, सुनील छाबड़ा, नरेंद्र छाबड़ा, राहुल पाटनी, देवेंद्र गंगवाल, अशोक चूड़ीवाल, नितिन पाटनी, गुड्डू जैन सहित कई लोग शामिल थे।