मेदिनीनगर: उपायुक्त के निर्देश पर कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन शनिवार को ज़िले के मेदिनीनगर सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में किया गया।
यह आयोजन सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी के नेतृत्व में किया गया। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों को इसकी ट्रेनिग दी जाएगी।
इस ट्रेनिंग में टीके को कोल्ड चेन प्वाइंट से केंद्र तक लाने और टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया को प्रयोग के तौर पर किया जायेगा लेकिन मॉक ड्रिल के समय टीका नहीं लगाया जायेगा।
इस दौरान वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच तथा वैक्सीन को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने की तैयारियों का आकलन होगा।
कोरोना से संक्रमित मरीज पर पहले इस टीका का ट्रायल किया जाएगा ।