पटना: बिहार में कोरोना नियंत्रण को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच करने और संक्रमित मिलने पर तुरंत क्वारंटीन करने का निर्णय लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व राज्य के प्रवेश मार्ग स्थित चेकपोस्ट पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी दूसरे राज्य से आने वालों की रैंडम जांच करेंगे।
संक्रमित मिलने पर आरटीपीसीआर जांच भी कराई जाएगी। इसमें भी संक्रमित मिलने पर यात्रियों को तुरंत क्वारंटीन किया जाएगा।
डॉक्टरों की सलाह पर संक्रमित को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया जाएगा।
स्थिति गंभीर होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। राज्य में दूसरे प्रदेशों से आने वालों की जांच के लिए तीन सौ से अधिक मेडिकल टीमें लगाई जाएंगी।