बोकारो में यहां हो रहा गैस रिसाव, रोकथाम की मांग को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

Digital News
1 Min Read

बोकारो: गोमिया, माकपा के गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार एवं सदस्य विनय महतो ने संयुक्त रूप से गुरुवार को गोमिया अंचलाधिकारी कपिल कुमार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में गोमिया अंचल के तिलैया पंचायत अंतर्गत जागेश्वर बिहार के नजदीक पिछले दिनों हो रहे गैस रिसाव पर ध्यान आकृष्ट करते हुए उसके रोकथाम की मांग की है।

राकेश कुमार ने कहा कि पिछले दिनों तिलैया पंचायत के बोकारो नदी के सामने आग की लपटें निकलने की खबर आई थी।

अचानक आग की लपटें देखकर वहां के आसपास के ग्रामीण काफी भयभीत हो गए थे, तत्काल जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी की पहल पर आग को बंद करने का प्रयास किया गया था। लेकिन हमारी पार्टी की गोमिया प्रखंड कमेटी की ओर से पार्टी नेता विनय महतो के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर गई थी।

उस टीम के अनुसार अभी भी घटनास्थल पर गैस रिसाव जारी है और वहां के ग्रामीण किसी बड़ी घटना की आशंका से भयभीत है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article