पीएम केयर फंड से बना पटना बिहटा का COVID अस्पताल बंद

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

पटना: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पटना के बिहटा में बना विशेष अस्पताल बंद होने जा रहा है। पीएम केयर्स फंड से 500 बेड का यह आधुनिक अस्पताल बनाया गया था।

अब कहा जा रहा है कि इस अस्पताल में मरीज ही नहीं पहुंच रहे हैं। लिहाजा इसे बंद करने का फैसला लिया गया है।

चार महीने पहले बिहार में कोरोना के मामलों में भारी उछाल आने के बाद रक्षा मंत्रालय के डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट आर्गेनाइजेशन ने बिहार के दो जिलों में कोविड अस्पताल बनाया था।

एक अस्पताल पटना के बिहटा में खुला था को दूसरा मुजफ्फरपुर में। लेकिन बिहटा में बने अस्पताल में मरीज ही नहीं पहुंचे। फिलहाल इस अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं।

अस्पताल संचालकों ने उन मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करके कोविड अस्पताल को बंद करने का फैसला लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अस्पताल संचालकों के मुताबिक यहां 500 बेड हैं। इनमें वेंटिलेटर के साथ आईसीयू के 125 बेड रखे गये थे, वहीं 375 जेनरल वार्ड के बेड थे।

इस पूरी व्यवस्था के रख-रखाव में भारी भरकम खर्च आ रहा है।

बेड के हिसाब से ही डॉक्टर, नर्स से लेकर दूसरे संसाधन रखे गये थे। लेकिन अस्पताल बनने के बाद से ही यहां बेहद कम मरीज आये। उन मरीजों को पटना के दूसरे सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जा सकता है।

लिहाजा इसे बंद करने का फैसला लिया गया है।

Share This Article