देश में कोरोना से 2 लाख नहीं 6 लाख लोगों की हुई मौत

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है।

भारत में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जबकि मृतकों का आंकड़ा भी रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

वैश्विक महामारी के इस दौर में कई बार मरने वालों के आंकड़ों को छिपाए जाने का भी सरकार पर आरोप लगा है।

हाल ही में सामने आई एक स्टडी ने ऐसा दावा किया है, जो इन आरोपों को सही साबित कर रही है।

दरअसल, स्टडी में कहा गया है कि भारत, अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या कई गुना अधिक है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरकारी आंकड़े काफी कम हैं। भारत में यह संख्या वास्तविक रूप से छह लाख से अधिक बताई गई है, जबकि सरकारी आंकड़ों की माने तो अब तक देश में दो लाख से ज्यादा मरीजों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो चुकी है।

यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक एंड इवेल्यूऐशन ने यह स्टडी की है, जिसमें दावा किया गया है कि कई देशों ने कोरोना मृतकों का आंकड़ा काफी कम करके दिखाया है।

इसके अनुसार, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए अमेरिका में 9 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण की वजह से जान चली गई।

जबकि सरकार ने यह आंकड़ा 5.7 लाख का बताया है। 

महामारी की वजह से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यदा हुए भारत में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 6.5 लाख बताया गया है, जबकि आधिकारिक रूप से यह 2.2 लाख ही है। इस हिसाब से तीन गुना ज्यादा लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।

देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन भी चार लाख के पार हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 लाथ, 01 हजार,078 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 4 हजार, 187 लोगों की मौत हो गई। वैसे पिछले 24 घंटे 3 लाख,18 हजार ,609 मरीज स्वस्थ भी हुए है।

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,18  लाख,92 हजार,676 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,38 हजार,270 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख,23 हजार,446 है।

वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,79 लाख,30 हजार,960 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ देश में रिकवरी रेट भी लुढकता जा रहा है। शुक्रवार को रिकवरी रेट में फिर गिरावट हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.90 प्रतिशत रह गया है।

18 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 07 मई को 18 लाख,08 हजार, 344 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 30 करोड़,04 लाख,10 हजार,043 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share This Article