झारखंड के इस जिले में पिछले 24 घंटे में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, मचा हडकंप

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले। आरटीपीसीआर से 2015 सैंपल की जांच में तीन और ट्रूनेट से 306 सैंपल की जांच में पांच पॉजिटिव मिले।

इसमें मानगो और कदमा के चार-चार मरीज हैं। जबकि दो मरीज मानगो के आजादनगर निवासी एक ही परिवार के हैं।

सर्विलांस टीम दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। मरीजों के परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल की जांच कराई जाएगी।

कदमा व मानगो के अन्य छह मरीज अलग-अलग मोहल्लों के हैं। जिले में कोरोना के 52 हजार 65 मरीज मिल चुके हैं। इधर, पांच मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर गए।

कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 97.92 प्रतिशत है। जिले में अभी 33 संक्रमित मरीज हैं। शुक्रवार को 2307 सैंपल एकत्रित हुआ, जबकि जांच 2649 सैंपल की हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article