रांची : रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा की खबरों के बीच जामताड़ा में कोरोना संक्रमित पाये गये एक मरीज की मौत की सूचना है। इस मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद उन्हें जामताड़ा में ही कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान मंगलवार की शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरंत धनबाद रेफर कर दिया गया। लेकिन, धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही उस मरीज की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, वह शख्स 24 अक्टूबर को अपनी पत्नी और मां के साथ बेंगलुरु से जामताड़ा पहुंचा था।
उन सभी की कोरोना जांच की गयी थी, जिसकी रिपोर्ट में वे सभी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। ये सभी जामताड़ा जिला के फतेहपुर पऱखंड के माधवपुर गांव के रहनेवाले बताये जा रहे हैं।
सिविल सर्जन ने जामताड़ा कोविड अस्पताल में इलाजरत कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत को लेकर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गयी है।
ऑक्सीजन प्लांट, बेड और दवा की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि बाहर से आनेवाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनका कोरोना टेस्ट हो और संक्रमित पाये जाने पर उनका इलाज किया जाये। सिविल सर्जन ने लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि दावों के मुताबिक जामताड़ा जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका था। लेकिन, अब वहां फिर से संक्रमण बढ़ रहा है।
सोमवार को 24 घंटे में चार लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि मंगलवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जामताड़ा में अब तक कुल 61 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।