हजारीबाग : बड़कागांव में बुधवार को कुल 188 लोगों की कोरोना जांच की गयी।
इसमें कुल तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी बीपीएम और एक अन्य शामिल हैं।
बता दें कि प्रखंड में पिछले एक हफ्ते में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
ऐसे में ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सलाह दी गयी है कि कोविड-19 की तीसरी लहर आ चुकी है, इसलिए सभी लोग कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन का पालन करें।
लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनने पर विशेष ध्यान दें।