नई दिल्ली: कोरोनाकाल में लगाए गए लॉकडाउन में युवा जोड़ों के रिश्तों को भी खूब प्रभावित किया। ब्रेकअप के मामले में इनमें भी सबसे ज्यादा 28 फीसदी दिल्ली में हुए।
ज्यादा तादाद में ब्रेकअप की जो वजह सामने आई वह यह थी कि कोविड के कारण लोगों की प्राथमिकताएं बदली हैं।
ये बातें सोशल नेटवर्किंग ऐप बंबल के देश भर में कराए एक हालिया सर्वे में सामने आईं।
बंबल के मुताबिक, देश में ब्रेकअप के बाद नए सिरे से डेटिंग का नया ट्रेंड उभरा है।
इस ऐप में हर दो में से एक शख्स (46फीसदी) ‘न्यू डॉन डेटर’ है, यानी जिसका कोविड के समय में ब्रेकअप हुआ और वह अब सिंगल है।
बंबल की इंटरनल रिसर्च के मुताबिक, ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह (46.45फीसदी) रही कि आप पार्टनर को देख नहीं पा रहे थे।
हर तीन में से एक (29फीसदी) का कहना था कि महामारी ने पहले से चल रही दिक्कतों को और बढ़ा दिया।
इस नए ट्रेंड पर बंबल इंडिया के पीआर डायरेक्टर समर्पित समद्दर का कहना है कि 2020 ने महिलाओं को खासकर इतना वक्त और हिम्मत दी कि वो ऐसे रिश्ते को खत्म कर सकें जिसके बारे में उन्हें पता था कि वह नहीं चल पाएगा।
हमें उम्मीद है कि 2021 की शुरुआत में डेटिंग फिर से जोर पकड़ेगी।
69 फीसदी बंबल डेटर्स (दुनिया भर में) का कहना है कि वे पिछले साल की तरह ही इस साल भी डेटिंग ऐप को इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं।