गिरिडीह: कोरोना सतर्कता (Corona Vigilance) को लेकर सोमवार को गावां CHC में मॉक ड्रिल (Mock Drill) का आयोजन किया गया।
जिसमें कोरोना के काल्पनिक मरीज़ को एंबुलेंस से उतारकर कोरोना वार्ड (Corona Ward) में एडमिट किया गया। इस दौरान 2 मिनट के अंदर ऑक्सीजन मास्क मरीज़ के शरीर से जोड़ दी गईं।
गावां CHC में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
मरीज जैसे ही एंबुलेंस से कोरोना वार्ड के पास पहुंचा, PPE Kit पहनकर पहले से मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने तमाम सावधानी से मरीज को एंबुलेंस से उतारते हुए स्ट्रेचर पर लिटाया और सीधे COVID वार्ड में एडमिट किया।
इस दौरान वार्ड के अंदर मौजूद चिकित्सकों ने मरीज़ के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी। कोरोना के मरीजों को रिसीव और इन्वेस्टिगेट कैसे करना है, उन्हें ट्रीट कैसे करना है, इसकी पूरी तैयारी CHC गावां उपलब्द है।