COVID पॉजिटिव आलिया भट्ट ने शेयर किया अपना आइसोलेशन अपडेट

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: कोविड पॉजिटिव पाईं गईं बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोमवार को अपनी सेहत को लेकर एक हेल्थ अपडेट जारी किया है।

आलिया ने बेड पर कई सारे सॉफ्ट टॉयज के साथ लेटी हुई अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक दिन, एक बार।

बता दें कि 2 अप्रैल को आलिया का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। तब उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए ही इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है।

काम को लेकर बात करें तो आलिया के पास कई फिल्में हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में वे अहम रोल में दिखाई देंगी, जो कि 30 जुलाई को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और रणबीर कपूर के साथ हैं।

एसएस राजामौली की आरआरआर, करण जौहर की तख्त और जसमीत के.रेने की डालिर्ंग्स में भी वे नजर आएंगी।

Share This Article