सीवान: समाहरणालय के सभागार में शानिवार की देर शाम जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने की।
जिलाधिकारी ने चेहल्लुम से लेकर 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सभी पर्व-त्योहार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने यथासंभव वाहन से ही जुलूस निकालने का निर्देश देते हुए कहा कि वाहन से जुलूस नहीं निकालने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
छोटा पूजा पंडाल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडाल की क्षमता 50 लोगों तक होनी चाहिए। पंडाल में एक साथ 50 से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर सकें।
जिलाधिकारी ने पूजा पंडाल के समीप COVID स्टाल लगाने का निर्देश दिया ताकि जो लोग COVID का टीका नहीं लिए है, वह पूजा पंडाल के पास आकर ले लेंगे।
उन्होंने बताया कि पंडाल में वहीँ लोग प्रवेश करेंगे जो कम से कम COVID का एक टिका जरूर लिए हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला एवं आर्केस्टा आयोजित नहीं करने एवं सांकेतिक रूप से रावण वध कार्यक्रम करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के कार्यक्रम COVID के मानकों का पालन करते हुए करने और नियम का उलंघन करने पर 144 और कोविड के नियमों का उलंघन करने पर इस नियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सीवान और महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा से पहले शांति समिति की बैठक पुनः करने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने शांति और सद्भवना के साथ सभी त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में सीवान एवं महाराजगंज अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी थानेदार मौजूद थे। जिलाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई।