नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण का अभियान जारी है। अब कोविड टीकाकरण के लिए स्लॉट की बुकिंग आप व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं। आपको अब कोविन ऐप या आरोग्य सेतु ऐप से स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov के अनुसार, व्हाट्सएप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क अब उपयोगकर्ताओं को अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और अपनी वैक्सीन स्लॉट बुक करने का काम आप व्हाट्सएप के द्वारा भी आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी लोगों को WhatsApp से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के बारे में बताया है।
MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अब आप व्हाट्सएप पर अपना टीकाकरण स्लॉट बुक कर सकते हैं। आपको बस MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर ‘बुक स्लॉट’ लिखकर भेजना है। इसके बाद ओटीपी वेरिफाई और कुछ अन्य स्टेप्स को फॉलो करना है।
Now you can book your COVID vaccination slot through MyGovIndia Corona Helpdesk on @WhatsApp! Just follow these simple steps! Visit: https://t.co/97Wqddbz7k #IndiaFightsCorona @MoHFW_India @PMOIndia @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/Xt2zJzWcKZ
— MyGovIndia (@mygovindia) August 25, 2021