तेहरान: ईरान के स्वास्थ्य मंत्री सईद नमाकी ने सोमवार को कहा कि चार ईरानी कंपनियों ने कोविड-19 वैक्सीन के मानव परीक्षण शुरू कर दिए हैं।
नामकी ने कहा कि ईरानी कंपनियां उन वैश्विक संस्थानों में से हैं, जो फिलहाल वैक्सीन उत्पादन के उन्नत चरणों में पहुंच गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नामकी ने यह भी कहा कि महामारी के नए वैश्विक उछाल के बीच, ईरान प्रति दिन 1,00,000 से अधिक टेस्ट कर रहा है ताकि इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके।