कुवैत में कोरोना के 1,418 नए मामले

News Aroma Media
1 Min Read

कुवैत सिटी: कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,418 नए मामलों की सूचना दी है और इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या कुल 233,521 हो गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने इस दौरान छह मौतें होने की भी घोषणा की है, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,319 हो गई है।

बीते 24 घंटे में हुई 1,293 रिकवरीज के साथ यहां अब तक कोरोना को मात दे चुके लोगों की संख्या 217,873 तक पहुंच गई है।

फिलहाल अस्पतालों में 14,329 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 252 गहन चिकित्सा विभाग में हैं।

कुवैत में सरकारी प्रवक्ता तारेक-अल-मेजरे ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने यहां कर्फ्यू को एक घंटा और कम कर स्थानीय समयानुसार शाम के 7 बजे से सुबह के 5 बजे तक रखने का फैसला किया है और इसके अलावा, आवासीय परिसर में शाम के 7 बजे से रात के 10 बजे तक लोगों को चहलकदमी करने की भी इजाजत दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस नए नियम की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी और इसे 22 अप्रैल तक बरकरार रखा जाएगा।

Share This Article