चीन में फिर कोरोना से हाहाकार! अस्पताल और श्मशान में लगी लाइन

कोविड के इस वैरिएंट के फैलने से चीन में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। कथित तौर पर मरने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि वहां के श्मशानों को 24 घंटे काम करना पड़ रहा है

News Aroma Media
5 Min Read

New Sub-Variant of Covid JN.1: COVID का नया सब-वैरिएंट JN.1 (Sub-variant JN.1) दुनिया भर में फैल रहा है। JN.1 को लेकर भारत की चिंता इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि पड़ोसी चीन में इसने तबाही मचानी शुरू कर दी है।

COVID के इस वैरिएंट के फैलने से चीन में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। कथित तौर पर मरने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि वहां के श्मशानों को 24 घंटे काम करना पड़ रहा है।

चीन में फिर कोरोना से हाहाकार! अस्पताल और श्मशान में लगी लाइन - Outcry due to Corona again in China! Line in hospital and crematorium

JN.1 के मामले कई देशों में रिपोर्ट किए गए

COVID के इस नए वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘variant of Interest’ की श्रेणी में रखा है और कहा है, ‘हाल के दिनों में हमने देखा है कि JN.1 के मामले कई देशों में रिपोर्ट किए गए हैं।

यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। यह वैरिएंट omicron के सब-वैरिएंट BA.2.86 से बना है। यह इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हम इसे एक नए वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत करते हैं।’

- Advertisement -
sikkim-ad

चीन में फिर कोरोना से हाहाकार! अस्पताल और श्मशान में लगी लाइन - Outcry due to Corona again in China! Line in hospital and crematorium

फ्यूनरल होम में आठ श्मशान

चीन के हेनान प्रांत के स्थानीय लोगों ने स्थानीय अखबारों से COVID की स्थिति को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि COVID के कारण स्थिति कितनी खराब है। एक व्यक्ति ने दावा कि सरकारी श्मशानों में इतने अधिक मृतक लाए गए हैं कि भीड़ बढ़ गई है और श्मशानों में 24 घंटे शव जलाए जा रहे हैं।

मिस्टर झाउ (MR Zhou) नाम के एक शख्श ने कहा, ‘फ्यूनरल होम (Funeral home) में आठ श्मशान हैं। आठों श्मशानों में चौबीसों घंटे शव जलाए जा रहा है जो काफी डरावना है।’

चीन में फिर कोरोना से हाहाकार! अस्पताल और श्मशान में लगी लाइन - Outcry due to Corona again in China! Line in hospital and crematorium

चीन में कोरोना के 118,977 पोजिटिव मामले

यहां बताया जा रहा है कि यहां मरने के बाद भी लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है ताकि वो जलाए जा सकें। उन्होंने कहा, ‘शव इतने ज्यादा है कि सरकारी श्मशान कम पड़ रहे हैं।

पिछले तीन सालों में, कई निजी श्मशान भी खुल गए हैं और उनका व्यवसाय फल-फूल रहा है। मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रहा है। शव इतने ज्यादा है कि उन्हें जलाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

उन्हें रेफ्रिजरेटरों में रखा जा रहा है और नंबर आने पर जलाया जा रहा है।’

चीन में फिलहाल Corona के 118,977 पोजिटिव मामले हैं जिनमें से 7,557 मामले बेहद गंभीर है। हालांकि, चीन में कोविड से मरने वालों की सटीक संख्या की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

चीन में फिर कोरोना से हाहाकार! अस्पताल और श्मशान में लगी लाइन - Outcry due to Corona again in China! Line in hospital and crematorium

COVID से कुछ मौतें हुई हैं, लेकिन…

चीन में COVID से हो रही मौतों को देखते हुए भारत की चिंताएं भी बढ़ गई है। भारत में JN.1 वैरिएंट के फैलने के बीच कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 4,000 (4,054) पार कर गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को कहा कि एक दिन में 628 COVID के नए मामले सामने आए हैं और केरल में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। केरल में ही COVID के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया था।

चीन में फिर कोरोना से हाहाकार! अस्पताल और श्मशान में लगी लाइन - Outcry due to Corona again in China! Line in hospital and crematorium

वहीं, WHO ने कहा है कि जिन देशों में सर्दी पड़ रही है, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। संगठन ने कहा, ‘JN.1 वैरिएंट के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव हैं, उन्हें जानने के लिए अभी और शोध की जरूरत है। यह वैरिएंट मजबूत इम्यूनिटी वालों को भी चपेट में ले रहा है। जिन देशओं में सर्दी पड़ रही है, उन्हें भी सावधान रहना चाहिए।’

नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (National Indian Medical Association) के COVID टास्कफोर्स के सह-अध्यक्ष राजीव जयदेवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘COVID से कुछ मौतें हुई हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है। गंभीर बीमारी केवल उन्हीं लोगों को होती है जो अधिक उम्र के हैं या फिर किसी बीमारी से जूझ रहे हैं।’

Share This Article