रांची: राज्य के पूर्व मंत्री और रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने पत्रकारों को बीमा योजना से जोड़ने की मांग की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करके ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण में जान गवाने वाले पत्रकारों के आश्रितों को मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी मीडिया के साथी कोरोना संक्रमण में अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता तक सूचना पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार झारखंड में अब तक 24 पत्रकारों की मौत कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हो चुकी है।