रामगढ़: देश के किसानों के समर्थन में भाकपा माले के नेताओं ने रामगढ़ में भी बुधवार को प्रदर्शन किया। रामगढ़ प्रखंड के बुमरी गांव में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अडानी और अंबानी का पुतला दहन किया।
इसके अलावे सरकार के जनविरोधी नीतियों, किसान व मजदूर विरोधी कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाकपा माले जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने कहा कि किसानों के बीते 40 दिनों के आंदोलन के दौरान लगभग 50 किसान शहीद हो चुके हैं।
लेकिन इसके बावजूद भाजपा की सरकार किसानों के विरुद्ध काले कानून को वापस लेने को तैयार नहीं है।
इसे लेकर भाकपा माले जन अभियान चलाकर तीन कृषि कानून वापस लेने, जनता से गद्दारी, कॉर्पोरेट घरानों से प्यार सबंधी पोल खोलेगा।
मौके पर लालचंद बेदिया, संजय बेदिया, महादेव बेदिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।