झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा भाकपा माओवादी का नक्सली कमल मुंडा

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कुख्यात उग्रवादी कमल मुंडा को मारंहादा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार की शाम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें गुप्त सूना मिली थी कि वांछित नक्क्सली कमल मुंडा खूंटी से मारंगहादा की ओर आ रहा है।

एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर मारंगहादा बाजार में छापामारी ककर कमल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया ।

टीम में मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, एसआई प्रीतम राज, भजनलाल महतो, राकेश कुमार मंडल कें अलावा सीआरपीएफ133 बटालियन के जवान शामिल थे।

Share This Article