CPI Maoist Will Celebrate Foundation Week : भाकपा माओवादी (CPI Maoist) 21 से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाएंगे।
इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) ने रविवार काे जिले के SP को अलर्ट किया है। राज्य के वैसे जिले, जहां नक्सलियों का प्रभाव ज्यादा है, वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी जिलों के SP को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा के लिहाज से सभी सुरक्षा कैंपों को विशेष अलर्ट पर रखा जाए। साथ ही वहां तैनात कर्मियों को भी सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए हैं।
MCC और पीपुल्स वॉर ग्रुप मिलाकर किया था भाकपा माओवादी का गठन
CRPF, SSB, JAP, IRB समेत सभी सुरक्षाबलों को भी संभावित नक्सली हमलों को लेकर जानकारी देने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है।
साल 2004 में MCC और पीपुल्स वॉर ग्रुप (MCC and People’s War Group) को मिलाकर भाकपा माओवादी का गठन किया गया था। MCC और पीपुल्स वॉर ग्रुप का 21 सितंबर, 2004 को विलय हुआ था, जिसके बाद से माओवादी हर साल 21 से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाते हैं। स्थापना सप्ताह के दौरान माओवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।