दुमका: सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम में माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन जनता के ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन तेज करने के आह्वान के साथ आज संपन्न हो गया।
सम्मेलन में पंचायत चुनाव कराए जाने की जल्द घोषणा करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया।
सम्मेलन के अंत में 35 सदस्यीय नई राज्य कमेटी और 11 सदस्यीय राज्य सचिव मंडल का चुनाव किया गया। इसमें सर्वसम्मति से प्रकाश विप्लव सीपीएम के नई राज्य सचिव चुने गये।
राज्य कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस़्य के रूप में गोपीकान्त बक्सी और रामदेव सिहं को रखा गया है।
सम्मेलन में समापन भाषण करते हुए माकपा की पोलिट ब्यूरो सदस़्य और झारखण्ड की प्रभारी बृन्दा करात ने किसान मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के बीच पार्टी को मजबूत कर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।