27-28 फरवरी को होगी भाकपा माले की राज्य कमेटी की मीटिंग, 50 से अधिक…

Central Desk
1 Min Read

CPI(ML) State Committee Meeting: भाकपा (CPI(ML)) माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक 27-28 फरवरी को रांची में होगी, जिसमें राज्य के सभी जिलों से 50 से ज्यादा पार्टी नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा राज्य सचिव मनोज भक्त, विधायक विनोद कुमार सिंह, पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, गीता मंडल समेत छात्र, युवा, मजदूर, किसान व महिला संगठनों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार किया जायगा। साथ ही कोडरमा चुनाव में पार्टी तैयारी की समीक्षा की जायेगी। Giridih, कोडरमा जिला के विभिन्न प्रखंडों एवं बूथों के लिए प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे।

बैठक के बाद पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य इंडिया गठबंधन (India Alliance) के विभिन्न दलों से सीट शेयरिंग पर विचार-विमर्श करने की योजना है।

Share This Article