सीपीएम प्रदेश सचिव कोडियारी बालाकृष्णन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

तिरुवनंतपुरम: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रदेश सचिव कोडियारी बालाकृष्णन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। माकपा राज्य सचिवालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के संयोजक ए. विजयराघवन बालकृष्णन का स्थान लेंगे।

कोडियरी का पार्टी पद छोड़ने का फैसला उनके बेटे बिनेश कोडियरी का बेंगलुरु ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद चल रहे विवाद के बीच आया है।

उधर, माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य एमवी गोविंदन ने कहा कि बालाकृष्णन के पद छोड़ कर जाने के फैसले का उनके बेटे बिनेश कोडियरी की गिरफ्तारी और नशीले पदार्थों की तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है।

बालाकृष्णन ने इलाज के लिए अस्थायी रूप से छुट्टी पर जाने के लिए सीपीएम राज्य सचिवालय की सहमति मांगी थी। कोडियरी ने कहा कि वह अपनी बीमारी के इलाज के लिए पार्टी सचिव के पद से दूर रहेंगे।

Share This Article