बोकारो में अवैध कोयला खनन पर कड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने ब्लास्ट कर खदानें की नष्ट

अभियान के तहत पहले चरण में ड्रिलिंग मशीन की मदद से 160 होल तैयार किए गए, जिसके बाद कंट्रोल ब्लास्टिंग तकनीक का उपयोग कर इन अवैध खदानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।इस कार्रवाई में उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त जांच समिति के सदस्य शामिल थे

News Post
1 Min Read
#image_title

बोकारो: जिले में अवैध कोयला खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। उपायुक्त विजय जाधव के निर्देश पर गठित संयुक्त जांच समिति ने शुक्रवार को सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) हजारीबाग क्षेत्र के केबीपी परियोजना अंतर्गत गोमिया के बगरिया गांव में अवैध रैट होल खदानों को ध्वस्त करने का अभियान चलाया।

ड्रिलिंग मशीन से 160 होल तैयार कर ब्लास्टिंग से खदानों को किया नष्ट

अभियान के तहत पहले चरण में ड्रिलिंग मशीन की मदद से 160 होल तैयार किए गए, जिसके बाद कंट्रोल ब्लास्टिंग तकनीक का उपयोग कर इन अवैध खदानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। यह अभियान अवैध खनन से होने वाले खतरों और पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए चलाया गया।

प्रशासन, पुलिस और सीसीएल की संयुक्त कार्रवाई

इस कार्रवाई में उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त जांच समिति के सदस्य शामिल थे, जिनमें वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, सीसीएल के अधिकारी, स्थानीय पुलिस बल और जिला बल के जवान मौजूद थे। अभियान के दौरान प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share This Article