Ranchi Crime News: राजधानी रांची की लोअर बाजार थाना पुलिस ने अफीम तस्करी और अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान खूंटी निवासी मोहन लोहरा, कुंवर मुंडा और बिरसा मुंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 550 ग्राम अफीम, एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा गोलियां और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
👉 गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के पास दबोचा
👉 पानी की टंकी के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे थे तीनों आरोपी
👉 तलाशी में अफीम और हथियार बरामद, पूछताछ में तस्करी की बात कबूली
👉 खूंटी से चतरा तक चल रही थी अवैध अफीम सप्लाई
छापेमारी टीम में कौन-कौन थे?
🔹 थाना प्रभारी दयानंद कुमार
🔹 दिवाकर कुमार, भीम सिंह, नवीन कुमार, गौतम कुमार, सलीम अंसारी
🔹 सशस्त्र बल के जवान भी थे शामिल