सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद की ली जान

News Desk
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: UP में बछरायुं पुलिस थाना (Bachhrayun Police Station) इलाके के मानवी भानपुर (Manvi Bhanpur) में एक सनकी प्रेमी (Freak Lover) ने 16 साल की लड़की पर कथित रूप से गोली चला दी और फिर खुद को गोली मार कर जान दे दी।

गंभीर रूप से घायल युवती अब मेरठ के एक निजी नसिर्ंग होम (Private Nursing Home) में जीवन-मौत से जूझ रही है।

सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद की ली जान- Crazy lover shot girlfriend, then took his own life

युवक नाबालिग लड़की से दूसरे शख्स से मोबाइल पर बात करने को लेकर नाराज

शुरूआती जांच में पता चला है कि युवक नाबालिग लड़की (Minor Girl) से किसी दूसरे शख्स से मोबाइल पर बात करने को लेकर नाराज था।

घटना तब हुई जब 10वीं कक्षा की छात्रा E-Rickshaw से सलारपुर अपने घर जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस के अनुसार, 18 वर्षीय आरोपी पवन कुमार ने लड़की पर तब हमला किया जब ई-रिक्शा रेलवे क्रॉसिंग (E-Rickshaw Railway Crossing) के पास रुका।

सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद की ली जान- Crazy lover shot girlfriend, then took his own life

लड़की की हालत स्थिर

पुलिस ने कहा कि कुमार ने फिर खुद को गोली मार ली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लंघे ने कहा, “लड़की के चेहरे पर गोली लगी है।

उसे गजरौला (Gajraula) के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया। उसकी हालत स्थिर है।”

TAGGED:
Share This Article