खौफनाक! झारखंड में यहां नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए उसके भाई की कर दी हत्या, खेत में मिला शव

Digital News
1 Min Read

गोड्डा: जिले के हनवारा थाना (Hanwara Police Station) क्षेत्र के परसा गांव से एक हैरान परेशान करने वाली घटना सामने आई है।

यहां पर एक नाबालिग (Minor) प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के छोटे भाई की ही हत्या (Murder) कर दी। वारदात को अंजाम उसने केवल इसलिए दिया क्योंकि वह अपनी प्रेमिका की हो रही शादी (Wedding) को रुकवाना चाहता था।

घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग (Minor) आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भिजवा दिया है। बताया जाता है कि लड़की की शादी की तैयारियों में परिजन जुटे हुए थे।

लड़की की हल्दी की रस्म (Ritual) होने वाली थी। इसी में सभी व्यस्त थे। इस बीच बच्चा घर से गायब हो गया। लेकिन किसी को पता तक नहीं चला।

बाद में जब उसकी लाश घर के पास एक खेत से मिली तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। वहीं, शव मिलने के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article