रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने तत्काल प्रभाव से बोकारो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ (BDCA) को निलंबित कर दिया है।
JSCA सचिव देवाशीष चक्रवर्ती (Devashish Chakraborty) ने इस संबंध में लेटर रिलीज कर दिया है। BDCA को भंग करने के बाद पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है।
बता दें कि पिछले दिनों मीडिया में यह खबर आउ थी कि बोकारो जिला क्रिकेट संघ के स्तर से बाहरी खिलाड़ियों से पैसे लेकर उन्हें जिला टीम में खेलने का मौका दिया गया है।
अगले आदेश तक काम करेगी समिति
अगली व्यवस्था होने तक समिति बोकारो में क्रिकेट से जुड़े क्रिया-कलापों का संचालन करेगी। समिति में शैलेंद्र कुमार (Shailendra Kumar) को कन्वेनर, दुर्गा दास झा, JP द्विदी, राजेश रंजन और संजय सिंह गांधी को सदस्य बनाया गया है।
BDCA को तत्काल प्रभाव से सारे रिकॉर्ड्स (क्रिकेट संबंधी) समिति को उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया है।