नई दिल्ली: जिला प्रशासन ने UP RERA की आरसी पर कार्रवाई करते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल (International Cricketer Munaf Patel) के Bank खाते सीज कर 52 लाख रुपए वसूले।
पूर्व क्रिकेटर निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Promoters Private Limited) में निदेशक हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 में निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का वन लीफ ट्राय नाम से आवासीय प्रोजेक्ट है।
प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं होने पर खरीदारों ने UP रेरा से शिकायत की थी। इस पर सुनवाई करने के बाद यूपी रेरा ने बिल्डर के खिलाफ आदेश जारी किया था। आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने आरसी जारी कर दी थी।
जिला प्रशासन के पास Builder के खिलाफ यूपी रेरा के करीब 10 करोड़ की 40 से अधिक आरसी लंबित है। मामले में दादरी तहसील की टीम वसूली का प्रयास कर रही है।
पूर्व क्रिकेटर के दो खातों को सीज कर आरसी की धनराशि वसूली की गई
लेकिन बिल्डर पैसे नहीं दे रहा है। तहसील की टीम ने कंपनी के निदेशकों से भी वसूली शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि क्रिकेटर मुनाफ पटेल भी कंपनी में डायरेक्टर (Director) हैं।
नोएडा और गुजरात में Axis Bank की 2 शाखाओं में पूर्व क्रिकेटर के दो खातों को सीज कर आरसी की धनराशि वसूली की गई है। दोनों बैंक खातों में करीब 52 लाख रुपए जब्त किया गया है।