देहरादून: मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
CM पुष्कर सिंह धामी ने Rishabh Pant के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो एयर Ambulance की भी व्यवस्था की जाए।
ऋषभ पंत को देहरादून रेफेर किया गया
शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गई जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए है।
मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल पंत को सबसे पहले रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया, जहां से उन्हें देहरादून (Dehradun) रेफर किया गया है।