नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के शानदार विकेटकीपर और बल्लेबाज Rishabh Pant का आज शुक्रवार को भयानक कार एक्सीडेंट (Car Accident) हो गया।
दिल्ली से उत्तराखंड जाते समय Roorkee में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। यह दुर्घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे की है। ऋषभ अपनी BMW कार पर सवार थे।
This video is told to be of Rishabh Pant's recent accident in Uttarakhand. Vehicle can be seen on fire and Pant is lying on the ground. @TheLallantop pic.twitter.com/mK8QbD2EIq
— Siddhant Mohan (@Siddhantmt) December 30, 2022
इस कार एक्सीडेंट में पंत बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि, उन्हें काफी चोटें आई हैं।
Cricketer Rishabh Pant met with an accident on Delhi-Dehradun highway near Roorkee border, car catches fire.#ऋषभ_पंत #RishabhPant #RishabhPantAccident pic.twitter.com/WB5LsXRQoO
— Rajiv Ranjan (@rajiv_ranjan2) December 30, 2022
काफी अधिक स्पीड में थी कार
हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि Rishabh Pant की कार बहुत ज्यादा स्पीड (Speed) में थी।
डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की कार हवा में उड़ गई। फिर एक पोल से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी तरफ करीब 100-150 मीटर दूर जाकर गिरी।
Rishabh Pant has survived a serious car accident on Delhi-Dehradun highway. He’s been shifted to the hospital in Delhi.
He was coming home to surprise his mother and celebrate New Year together #RishabhPant
ऋषभ पंत— rora chats~ (@rora_chats) December 30, 2022
Accident के बाद कार में आग भी लग गई। लेकिन ऋषभ पंत अपनी सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए समय रहते कार का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे।
कार की हालत और हादसे वाले जगह को देख कर यह साफ समझ में आ रहा है कि एक्सीडेंट कितना भयानक हुआ होगा।
देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने पंत को पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद क्रिकेटर को देहरादून के Max Hospital में शिफ्ट किया गया है।
Shocking visuals of car crash involving Indian Cricketer #RishabhPant
ऋषभ पंत pic.twitter.com/LprVbfgBCV
— Tarun Sharmaa 🐦 (@tarunkabier) December 30, 2022
ऋषभ पंत को पैर, सिर, कमर और पीठ में काफी अधिक चोटें आई हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों ने उनके कुछ टेस्ट कराए हैं। वहीं डॉक्टरों ने पंत के पैर में फ्रैक्चर (Fracture) होने की संभावना भी जताई है।
दुर्घटना की खबर सामने आते ही Pant की सलामती के लिए उनके फैंस ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
https://twitter.com/RitendraBhati/status/1608708497855873024?s=20&t=oFtYcrfsSMFrtXjmBh7qwg