… और अब दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हो गए डीपफेक के शिकार, फिर…

Deepfake Victim Sachin Tendulkar: न जाने डीपफेक का कौन-कौन शिकार होने वाला है। खबर यह आ रही है कि विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी डीपफेक (Deepfake) के ‎‎शिकार हो गए हैं।

News Aroma Media

Deepfake Victim Sachin Tendulkar: न जाने डीपफेक का कौन-कौन शिकार होने वाला है। खबर यह आ रही है कि विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी डीपफेक (Deepfake) के ‎‎शिकार हो गए हैं।

दसअसल इस वक्त Social Media पर उनका एक Video चल रहा है जिसकी वजह से स‎चिन आहत हैं। Deepfake के शिकार स‎चिन ने इसके बारे में सबको सतर्क किया है। सचिन ने उस Video को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा यह Video फेक है।

Sachin Tendulkar

Video हो रहा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

बता दें ‎कि पिछले कुछ महीनों में AI की मदद से बनाए जा रहे सेलिब्रिटी के Video काफी ज्यादा सामने आए हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री का Deepfake Video वायरल होने के बाद अब इसकी आंच क्रिकेट तक पहुंच चुकी है।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक Video इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। इस Video में वह एक एप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। Video में सचिन तेंदुलकर की आवाज को डब करके एआई की मदद से फेक Video बनाया गया है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने Video के सामने आने के बाद इसे अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा करते हुए सबको सतर्क किया। उन्होंने लिखा, ‎कि यह Video फेक है, लोग तकनीक का मिस यूज कर रहे हैं। मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि इस Video , App और प्रचार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रिपोर्ट कीजिए ता‎कि लोग समझ जाएं।