रामगढ़: एक तरफ झारखंड सरकार अपने एक साल के कार्यकाल को सफल बता रही थी, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह ने हेमंत सोरेन के एक साल के कार्यकाल के दौरान हुए अपराध का काला चिट्ठा लोगों के सामने पेश किया है।
उन्होंने कहा है कि पूरा साल लूट, कालाबाजारी, हत्या और बलात्कार से पटा रहा।
अपराधियों का मनोबल चरम पर है। अविनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि यदि हेमंत सरकार के एक साल की उपलब्धियों की बात करें तो निराशा ही निराशा दिखाई देती है।
चुनाव जीतने के लिए हेमंत जी ने सभी गरीबों को 72 हजार रूप सालाना देने का वादा किया था, जो कोरा साबित हुआ।
100 यूनिट बिजली फ्री देने के अपने वायदे से मुकरने के बाद उन्होंने न सिर्फ झारखंडियों के ऊपर अतिरिक्त चार्ज लगाया, बल्कि बिजली कटौती टैक्स से जनता को परेशान भी किया।
आदिवासियों के नाम पर सत्ता प्राप्त करने वाले हेमंत सरकार ने रघुवर दास के कार्यकाल से सहायक पुलिसकर्मियों के रूप में काम कर रहे आदिवासी युवाओं की न्युक्ति रद्द कर उन्हें बेरोजगार कर दिया।
साथ ही 13 अनुसूचित जिलों में सहायक शिक्षक में बहाल सबसे ज्यादा आदिवासी युवाओं की नौकरी पर भी सोरेन सरकार की बेवकूफी और नाकामी के कारण तलवार लटक गई है।
प्रत्येक दिन प्रदेश में बलात्कार और हत्या की वारदात हो रही है। जिसे सरकार रोकने में असफल है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने कहा कि एक साल की हेमंत सरकार ने इतने कमाल किए हैं जितना कोई अति निकम्मी सरकार 5 साल में भी नहीं कर सकती।
इस सरकार में दो ही उधोग चरम पर है। पहला तबादला उधोग है, दूसरा उधोग खनिजों की कालाबाजारी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, महामंत्री रंजन फौजी, खिरोधर साहू, मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।